वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के पद्मश्री चौराहे के पास सड़क किनारे सो रहे मलिन बस्ती के लोगों को एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने रौंद दिया. इसमें सड़क किनारे सो रहे 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर सहित प्राइवेट अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है. गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी. कार में जमकर तोड़फोड़ भी की. काफी समझाने के बाद ड्राइवर और कार को पुलिस के हवाले किया.
असल में, वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के पद्मश्री चौराहे के पास स्थित मलिन बस्ती में देर रात उस वक्त तेज धमाके से सभी की नींद टूट गई, जब एक एसयूवी कार ने सड़क किनारे सो रहे 5 लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी कार का बोनट आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
पांच घायलों में 3 महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है. आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल और बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मलिन बस्ती के लोगों ने कार चला रहे ड्राइवर को जमकर पीटा. एसयूवी कार में भी तोड़फोड़ की.
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी के काफी समझाने के बाद गुस्साए लोगों ने ड्राइवर और कार को पुलिस के हवाले कर दिया. क्षेत्राधिकारी ने घायलों के इलाज के साथ ही आरोपी ड्राइवर को सजा दिलाने का भी वादा किया. तब जाकर नाराज लोग माने.