scorecardresearch
 

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर आज का सर्वे खत्म, कल फिर 3 बजे से होगा

वाराणसी में काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर आज का सर्वे खत्म हो गया है. कल फिर दोपहर तीन बजे से सर्वे और वीडियोग्राफी का काम शुरू होगा.

Advertisement
X
परिसर के बाहर पहुंची सर्वे टीम
परिसर के बाहर पहुंची सर्वे टीम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे
  • अदालत ने दिया था वीडियोग्राफी का आदेश

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद में आज का सर्वे खत्म हो गया है. सर्वे और वीडियोग्राफी का काम कल फिर दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. सर्वे की टीम में कोर्ट कमिश्नर सहित हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वादी और वकील शामिल थे. जब यहां टीम पहुंची थी तो दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई थी.

Advertisement

दरअसल आज जुमे की नमाज थी. इसलिए जब टीम वहां सर्वे करने के लिए पहुंची तो लोग ज्ञानवापी मस्जिद पहुंच गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि वहां काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था और प्रशासन ने हालात को काबू में कर लिया. लोगों ने बताया कि अकसर जुमे की नमाज के लिए यहां ऐसी ही भीड़ होती है. मगर यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि वीडियोग्राफी और सर्वे को लेकर भीड़ ज्यादा है.

वाराणसी में आज और कल काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में वीडियोग्राफी होनी है. वाराणसी की एक अदालत ने परिसर के अंदर श्रृंगार गौरी और कई विग्रह का सर्वे और वीडियोग्राफी करने का आदेश जारी किया था. जिसमें अदालत की तरफ से नियुक्त वकील कमिश्नर सर्वे करेंगे और देखेंगे कि मां श्रृंगार गौरी और दूसरे विग्रह तथा दूसरे देवताओं की स्थिति क्या है. इस सर्वे में किसी तरह की नाप जोख नहीं होगी, लेकिन मंदिर और विग्रह कहां-कहां है इसका सर्वे होगा.

Advertisement

अजय कुमार मिश्रा हैं वकील कमिश्नर
गुरुवार को यह तय हो गया था कि श्रृंगार गौरी और दूसरे विग्रहों, देवी-देवताओं के स्थान का सर्वे होगा. अजय कुमार मिश्रा जोकि वकील कमिश्नर अदालत की तरफ से नियुक्त किए गए हैं, उन्होंने अपनी और साथ-साथ सर्वे किए गए सभी सामानों की सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिस पर अदालत ने सुरक्षा की जिम्मेदारी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को दी है.

ज्ञानवापी मस्जिद की संस्था अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के वकील ने आजतक की टीम से कहा था कि इस सर्वे में जिस श्रृंगार गौरी मंदिर की बात की जा रही है पहले पूछा जाएगा कि वो मंदिर है कहां? मस्जिद के परिसर में ऐसा कोई मंदिर या कोई विग्रह मौजूद नहीं है.

अगस्त 2021 में आया नया मोड़

काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में नया मोड़ तब आया जब 18 अगस्त 2021 को एक पक्ष स्थानीय अदालत में गया और उसने गौरी गणेश सहित दूसरे देवी देवताओं की पूजा का अधिकार मांगा. अभी साल में एक बार ही गौरी गणेश की पूजा की इजाजत है. अदालत ने विवाद को सुलझाने के लिए पूरे परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे का आदेश दिया. माना जा रहा है कि इस वीडियोग्राफी और सर्वे के बाद अगर कोर्ट गौरी गणेश और दूसरे विग्रह सहित तहखाने पर कोई राय बनाता है तो फिर ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर का ऐतिहासिक विवाद किसी निर्णायक स्थिति पर पहुंच जाएगा.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement