scorecardresearch
 

कानपुर: वरुण धवन की बुलेट पर बाइक का नंबर, चालान कटने से फैंस नाराज, कमिश्नर से मिले

कानपुर में बिना हेलमेट बुलेट चलाने के मामले में एक्टर वरुण धवन का चालान कटा है. इस कार्रवाई का फैंस विरोध कर रहे हैं और उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X
बुलेट चलाते वरुण धवन
बुलेट चलाते वरुण धवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर पुलिस ने वरुण धवन का चालान काटा
  • फैंस ने जताई नाराजगी, पुलिस कमिश्नर से मिले

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की बाइक का चालान काटने का मामला बढ़ता जा रहा है. पुलिस जांच में बात सामने आई है कि वरुण धवन जिस बुलेट को बिना हेलमेट चला रहे थे, उस पर दूसरी गाड़ी का नंबर लगा हुआ था. इस बीच वरुण धवन पर हुई कार्रवाई का विरोध उनके प्रशंसक करने लगे हैं. पुलिस कमिश्नर से मिलकर फैन ने शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

वरुण धवन की एक फैन अलका मिश्रा ने आज पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया और मांग की कि वरुण धवन की टीम के खिलाफ जो भी कार्रवाई हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, न कि उन पर (वरुण धवन). गौरतलब है कि वरुण धवन अपनी फिल्म बावल की शूटिंग के लिए कानपुर में थे. इस दौरान आनंद बाग में बाइक चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ.

इस वीडियो में वरुण धवन बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे. उनकी बाइक पर नंबर भी गलत था और उन्नाव में किसी व्यक्ति के नाम पर दर्ज था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काट दिया, जो कानपुर के वरुण धवन के फैंस को पसंद नहीं आया. आज वरुण धवन के प्रशंसक पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से मिलने पहुंचे.

वरुण धवन के फैंस ने कानपुर पुलिस से निष्पक्ष जांच करने को कहा है. फैन्स का कहना है कि अगर कोई मेहमान बनकर कानपुर आया है तो उसका अपमान नहीं करना चाहिए, हम अतिथि देवो भव की भावना के लोग हैं, यहां ऐसे चालान काटना ठीक नहीं है क्योंकि इससे कानपुर की छवि खराब होगी.

Advertisement

वरुण धवन की फैन अलका मिश्रा ने कहा कि इस घटना के बाद फिर से कोई भी फिल्म अभिनेता यहां शूटिंग करने से हिचकिचाएगा. फिलहाल पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही बाइक मुहैया कराने वाले संबंधित व्यक्ति की तलाश शुरू हो गई है.

(रिपोर्ट- सिमर चावला)

 

Advertisement
Advertisement