2009 लोकसभा चुनाव से दौरान अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में भड़काऊ भाषण देने के एक और मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी को बरी कर दिया गया है. पीलीभीत कोर्ट ने सबूतों के अभाव में वरुण गांधी को बरी किया है.
गौरतलब है इससे पहले 27 फरवरी को भड़काऊ भाषण के एक और अन्य मामले में वरुण गांधी को सबूतों की कमी के कारण बरी किया गया था.
वरुण गांधी पर आरोप था कि उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र पीलीभीत में साल 2009 में सात और आठ मार्च को दिए चुनावी भाषणों में एक धार्मिक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बातें कहीं थीं जबकि इस युवा सांसद ने इन आरोपों से लगातार इनकार करते रहे थे.