बीजेपी ने भले ही उत्तर प्रदेश में किसी चेहरे पर अब तक दांव नहीं लगाया हो, लेकिन दावेदारों की सरगर्मियां तेज हैं, और जनता के बीच उनके नारे भी लग रहे हैं. हाथरस के एक गांव में किसानों के कार्यक्रम में पंहुचे वरुण गांधी के लिए खूब नारे लगे. 'हमारा सीएम कैसा हो, वरुण गांधी जैसा हो', जैसे नारे खूब लगे. वरुण गांधी ऐसे नारे सुन सिर्फ मुस्कुरा दिए.
वरुण गांधी यूं तो बीजेपी से कटे कटे नजर आते हैं, लेकिन हाल के दिनों में यूपी में उनकी सक्रियता ने राजनीतिक पंडितों को भी हैरत में डाल दिया है. अब वरुण गांधी कहीं कॉन्क्लेव में शिरकत कर रहे हैं तो कभी बच्चों के सेमिनार में तो कहीं आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार के बीच पंहुच चेक बांट रहे हैं.
किसानों को बांटे चेक
वरुण सीधे राजनीति पर बोलने की बजाय दार्शनिक भाव में भाषण दे रहे हैं और इशारों में अपनी पार्टी, अपनी सरकार और अपने पीएम तक पर निशाना साध लेते हैं. वरुण गांधी ने सोमवार को अलीगढ़ और हाथरस में किसानों के बीच पंहुच अपनी तरफ से 1-1 लाख के चेक बांटे.
विजय माल्या के बहाने अपनी सरकार पर वार
वरुण गांधी ने कहा कि आज देश में दो तरह का हिंदुस्तान बसता है, एक हिंदुस्तान वो जो लाखों करोड़ों रुपये का लोन ले रहा है और गरीबों का खून चूसकर चोरी करके और कुछ लोगों से सेटिंग कर विदेश भाग जाता है और दूसरा वो हिंदुस्तान है, जहां आम आदमी के बेटे को उतने पैसे हाथ नही लग रहे कि वह अपने सपने साकार कर सके. पिछले 15 साल में उधोगपतियों का लोन का 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया गया है. यदि यह पैसा होता तो गरीबी में खुदकुशी करने वाले 2 लाख किसानों के परिवार खुशहाल होते. पिछले एक साल में 2700 नौजवानों को खुदकुशी न करनी पड़ती.
हाथरस की तहसील सासनी के गांव नगला पतुआ में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए वरुण गांधी ने लोगों से कर्ज में अपने गुर्दे बेचने वाले फर्रुखाबाद के संदीप वर्मा का जिक्र किया और कहा कि इस देश में एक तरफ संदीप वर्मा है तो दूसरी तरफ विजय माल्या जैसे लोग जिसने 10 हजार करोड़ रुपया चोरी किया और विदेश भाग गया.
दंगे पर भी दार्शनिक भाव में बोले वरुण
वरुण ने मुजफ्फरनगर दंगे के बाद के हालातों का जिक्र किया और कहा कि जहां खून बहता है, वहां न तो मां लक्ष्मी आती है न मां सरस्वती और नहीं वहां तरक्की होती है. यही नहीं वरुण ने सत्ता परिवर्तन से आगे बढ़कर व्यवस्था परिवर्तन की बात की. उन्होंने कहा कि देश में कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, गरीब किसानों को न्याय मिलना चाहिए और आम लोगों के बेटा बेटी को राजनीति में मौका मिलना चाहिए.