प्रतिभा गरीबी की मोहताज नहीं होती है. यह बात मेरठ के नीरज चौहान ने साबित कर दिखाई है. मेस में खाने बनाने वाले और सब्जी बेचने वाले अच्छेलाल चौहान के बेटे नीरज ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है.
मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम के मेस में खाना बनाने वाले अच्छेलाल चौहान के तीरंदाज बेटे नीरज चौहान ने एशियन गेम्स (तीरंदाजी वर्ल्डकप टीम) में जगह पक्की कर ली है. परिजनों का कहना है कि हरियाणा के सोनीपत में आयोजित तीरंदाजी ट्रायल में नीरज ने दूसरा स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की.
बता दें कि नीरज चौहान ने कोरोना काल में अपने पिता और भाइयों के साथ ठेले पर सब्जियां तक बेची हैं. मूल रूप से गोरखपुर निवासी अच्छेलाल के तीन बेटे हैं, सुनील चौहान 24 साल ( बॉक्सर ), सुमित चौहान 21 साल (बॉक्सर) और नीरज चौहान 19 साल जो कि तीरंदाज है. उनके तीनों ही बेटे खेल के क्षेत्र में काफी आगे हैं.
अच्छेलाल चौहान मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 1992 से मेस में खाना बनाया करते थे लेकिन उनकी नौकरी परमानेंट नहीं थी. कोरोना काल में मेस बंद हो गया और उनकी नौकरी चली गई तो घर में आर्थिक दिक्कतें होने लगी.
घर चलाने के लिए अच्छेलाल को सब्जी का ठेला लगाना पड़ा. अच्छेलाल के साथ उनके तीनों खिलाड़ी बेटे भी ठेले पर सब्जी बेचने लगे और अपने पिता का हाथ बटाने लगे. नीरज और उनके मुक्केबाज भाई सुनील और सुमित ने पिता के साथ ठेले पर सब्जी बेचनी शुरू कर दी.
किरन रिजिजू तक पहुंचा था वीडियो
इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो निवर्तमान केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने संज्ञान लिया. मंत्रालय ने दोनों खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपये की मदद दी थी.
इसी साल नीरज चौहान का हरियाणा में आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल के पद पर चयन हो गया और हरियाणा के सोनीपत में हुए तीरंदाजी ट्रॉयल में नीरज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि की अब वो एशियन गेम्स की (तीरंदाजी वर्ल्ड कप) टीम का हिस्सा बन गया. फिलहाल नीरज दिल्ली के खेलो इंडिया हॉस्टल में रहकर तीरंदाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
नीरज के चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है, पिता अच्छेलाल चौहान ने कहा कि बेटे ने हमारा नाम रोशन कर दिया है. अब नीरज ने परिवार को बड़ी खुशी दी है और जिले का नाम रोशन किया है.
वहीं दूसरी ओर नीरज के परिजनों का कहना है कि उनको स्टेडियम से घर खाली करने का नोटिस दिया गया है ,क्योंकि अच्छेलाल की नौकरी परमानेंट नहीं थी अब घर खाली करने को कहा गया है.
नीरज चौहान के पिता अच्छेलाल का कहना है कि उनका पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है उन्होंने मांग की है कि उनको थोड़ा टाइम और दिया जाए ताकि वह अपने परिवार के रहने का इंतजाम कर सकें.
ये भी पढ़ें: