बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाराणसी में 20 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए जगह तलाशने में माथापच्ची कर रही पार्टी को आखिरकार कामयाबी मिल गई.
बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाबतपुर में नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली होने की घोषणा की लेकिन इसके कुछ ही समय बाद दूसरे स्थान को रैली के लिए अंतिम रूप से फाइनल किया गया. अब यह रैली वाराणसी के बाबतपुर के बजाय खजुरी (राजातालाब) में होगी. रैली स्थल इलाहाबाद मार्ग पर वाराणसी से करीब 17 किमी दूर है.
रैली स्थल में परिवर्तन सुरक्षा के लिहाज से किया गया है. रैली स्थल तय होते ही आनन-फानन में प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश के सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव, महापौर रामगोपाल मोहले और मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज समेत कई बड़े नेता राजातालाब गए और चयनित मैदान का निरीक्षण किया. खजुरी में एक लाख 70 हजार वर्ग मीटर किसानों की जमीन रैली के लिए चुनी गई है.
रैली में 12 प्रशासनिक जिलों वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहाबाद, कौशांबी, भदोही, प्रतापगढ़, जौनपुर, सुलतानपुर और अमेठी के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. इसमें लोकसभा के 14 व विधानसभा के 68 क्षेत्र आते हैं.