scorecardresearch
 

छेड़छाड़ को लेकर वीएचपी ने बुलाई बरेली में 'बेटी बचाओ' महापंचायत

विश्व हिंदू परिषद(VHP)नेता साध्वी प्राची ने सोमवार को बरेली के पहाड़पुर में लड़कियों के साथ बढ़ती छेड़छाड़ के मद्देनजर 'बेटी बचाओ महापंचायत' बुलाई.

Advertisement
X
साध्वी प्राची
साध्वी प्राची

विश्व हिंदू परिषद(VHP)नेता साध्वी प्राची ने सोमवार को बरेली के पहाड़पुर में लड़कियों के साथ बढ़ती छेड़छाड़ के मद्देनजर 'बेटी बचाओ महापंचायत' बुलाई.

Advertisement

पहाड़पुर में बढ़ रही है लड़कियों से छेड़छाड़
बरेली के पहाड़पुर के लोगों ने पड़ोसी गांव टंडा के लड़कों पर लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पहाड़पुर गांव के लोगों का कहना है कि स्कूल के लिए गांव की लड़कियों को नदी पार करनी पड़ती है और वहीं पर टंडा गांव के लड़के, लड़कियों को परेशान करते हैं. पिछले कुछ दिनों से यह घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. इन घटनाओं से जुड़ी अब तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकीं हैं. हाल ही में हुई एक घटना की वजह से गांव के करीब 150 बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है,पहाड़पुर के लोगों ने नदी पर पुल और गांव में ही इंटरमीडिएट स्कूल की मांग भी की है .

मामले में सियासी और साम्प्रदायिक रंग
पहाड़पुर गांव में ठाकुर जनसंख्या ज्यादा है और टंडा गांव में मुस्लिम आबादी ज्यादा है.पहाड़पुर गांववालों का कहना है कि समाजवादी सरकार टंडा गांव के मुस्लिम सांप्रदाय का साथ दे रही है. वहीं स्थानीय विधायक शाजिल इस्लाम ने स्कूल की सिक्योरिटी का वादा करते हुए घटनाओं में 5 गिरफ्तारियों का भी हवाला दिया और कहा कि साध्वी की यह महापंचायत क्षेत्र की शांति भंग करेगी. इस्लाम ने पुलिस से महापंचायत रोकने की बात भी कही. वहीं विश्व हिंदू परिषद(VHP) नेता  साध्वी प्राची का 'बेटी बचाओ'महापंचायत को लेकर कहना है कि 5 गिरफ्तारियों की बात सही है, पर इस महापंचायत का मकसद क्षेत्र की लड़कियों के मन से डर निकालना है. साध्वी ने इस महापंचायत में BJP को लेकर कहा कि अगर बीजेपी नेता अपने क्षेत्र की लड़कियों को सपोर्ट करना चाहते हैं तो वह आ सकते हैं वरना वो अपने घर बैठें.

Advertisement
Advertisement