scorecardresearch
 

आगजनी के लिए उकसाने वाला VHP नेता गिरफ्तार

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के जिला महामंत्री धर्मा भइया को लोगों को आगजनी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बुधवार शाम अलीगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गोंडा कस्बे से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
VHP Logo
VHP Logo

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के जिला महामंत्री धर्मा भइया को लोगों को आगजनी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बुधवार शाम अलीगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गोंडा कस्बे से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर आरोप है कि वह भैंसें लकर जा रहे एक ट्रक को आग लगाने के लिए अपने समर्थकों को उकसा रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वीएचपी नेता धर्मा भइया ने कल शाम गोंडा कस्बे के पास एक मांस निर्यात कंपनी को भैंसें लेकर जा रहे तीन ट्रकों को जबरन रोकवा लिया और अपने समर्थकों को उन्हें जला डालने के लिए ललकारा. मगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया.

पुलिस के मुताबिक ट्रकों में अवैध रूप से भैंसों को ले जाने के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि वीएचपी नेता के खिलाफ ट्रकों को जबरन रुकवाने और लोगों को आगजनी के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. भइया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement