scorecardresearch
 

Video: बीच सड़क पर भिड़े कोबरा और नेवला, 5 मिनट की लड़ाई के बाद जानें किसकी हुई जीत?

Video Viral: लखीमपुर खीरी के पलिया गांव में सड़क के बीचों-बीच नेवला और कोबरा आपस में भिड़ गए. 5 मिनट तक दोनों के बीच लड़ाई चली. लेकिन अंत में 1 फीट लंबे नेवले ने 6 फीट लंबे कोबरा को हरा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीच सड़क पर कोबरा सांप और नेवले की लड़ाई देखने को मिली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. मामला पलिया गांव का है. दोनों की लड़ाई देखने के लिए वहां भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. लोग देखना चाहते थे कि दोनों की लड़ाई में किसकी जीत होती है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पलिया कस्बे से पटीहन गांव को जाने वाली सड़क से कुछ राहगीर गुजर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि सांप और नेवला लड़ते-लड़ते खेत से सड़क पर आ गए हैं. लोग वहीं रुक गए और उन्होंने बाकी लोगों को भी आगे जाने से रोका. लोग तब तक वहां खड़े रहे जब तक कि कोबरा-नेवले की लड़ाई खत्म नहीं हो गई.

सांप-नेवले की लड़ाई पूरे 5 मिनट तक चली. पहले तो लग रहा था कि 6 फीट लंबा कोबरा 1 फीट लंबे नेवले को हरा देगा. इस दौरान कोबरा ने नेवले पर काफी बार हमला भी किया, जिससे नेवले के मुंह से खून निकलने लगा. लेकिन नेवले ने हार नहीं मानी और वह लगातार रुक-रुककर कोबरा पर हमला करता रहा.

नेवले की हुई अंत में जीत
अंत में उसने कोबरा के फन को अपने मुंह में दबोच लिया. फिर उसे लेकर खेत की तरफ बढ़ गया. लोगों ने ये देखकर राहत की सांस ली और वे लोग भी आगे मंजिल की तरफ बढ़ गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement