कोरोना संकट के बीच एक वियतनामी महिला बौद्ध भिक्षु ने यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए दो इनवर्टर दान किए हैं. ये इनवर्टर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए लगाए गए हैं, जो बिजली सप्लाई से चलते हैं.
बता दें कि शुक्रवार को Nguyen Thi Sau (Tam Naghiem) ने चिकित्सा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और कोविड संकट से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा और जहांगीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को इनवर्टर दान किया. भिक्षु ने 2013 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी. साथ ही ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय से अपनी बौद्ध स्टडी का कोर्स भी पूरा किया था.
इसको लेकर जेवर के बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वियतनामी महिला ने अपने एक पूर्व टीचर, डॉक्टर अरविंद सिंह के माध्यम से उनसे संपर्क किया. डॉ अरविंद ग्रेटर नोएडा के ही निवासी हैं. विधायक ने कहा कि वियतनामी महिला ने उन्हें बताया कि भारत की मदद करना चाहती हैं, क्योंकि वह यहां काफी समय से रह रही हैं.
अमेरिका में पढ़ाई कर रही भिक्षु
Nguyen Thi Sau, वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने इस क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानने के बाद कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में साथ देने फैसला किया.
इसे भी क्लिक करें --- वियतनाम में मिला UK-इंडिया में पाए गए कोरोना वेरिएंट का हायब्रिड, हवा में तेजी से पसार रहा पांव
बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने (Nguyen Thi Sau) भारत के प्रति अपने प्यार और लगाव को जाहिर किया. वह कोविड मरीजों की मदद के लिए कुछ पैसे दान करना चाहती थीं, लेकिन हमने नकद लेने से इनकार कर दिया और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कुछ जरूरी सामान खरीदने का सुझाव दिया.
जिसके बाद महिला भिक्षु ने ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में दो सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए दो अलग-अलग इनवर्टर दान किए. केंद्रों पर कंसंट्रेटर्स के लिए पावर बैकअप स्थापित किए गए हैं. विधायक ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने भी शुक्रवार को जेवर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दिए हैं.