निरंजनी अखाड़े से निष्कासित किए जाने के बाद नोएडा के शराब कारोबारी सचिन दत्ता की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. शुक्रवार को उनके नोएडा स्थित पर आवास पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा है. उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है.
बताते चलें कि सचिन दत्ता हाल ही में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बनाए गए थे. इस पर विवाद खड़ा हो गया थी. सचिन से सच्चिदानंद गिरी बने बार कारोबारी डिस्कोथेक और रियल एस्टेट का भी कारोबार करते हैं. इस मामले में विवाद होने के बाद उन्हें महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया था.
कौन हैं सचिन दत्ता
इलाहाबाद में महामंडलेश्वर बने सच्चिदानंद गिरी का असली नाम सचिन दत्ता है. उनके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें धोखाधड़ी और जमीन हड़पने के मामले शामिल हैं. वे बार और डिस्कोथेक के भी मालिक हैं. उनका बालाजी कंस्ट्रक्शन नाम से एक रीयल इस्टेट का बिजनस भी है.