scorecardresearch
 

मथुरा में मुस्लिम कारीगरों ने बनाया 80 फीट ऊंचा रावण का पुतला, आज दहन

दशहरा के दिन देश के विभिन्न शहरों में रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें कृष्ण की नगरी ब्रज भी शामिल है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • रावण का पुतला 80 फीट का तो कुंभकर्ण का पुतला 70 फीट ऊंचा
  • मुस्लिम करीगरों ने दो महीने की कड़ी मेहनत से बनाया पुतला

दशहरा के दिन देश के विभिन्न शहरों में रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें कृष्ण की नगरी ब्रज भी शामिल है. ब्रज में 150 वर्ष से रावण का पुतला दहन किया जाता है. धर्म और प्रेम की नगरी कहे जाने वाली भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा भी तैयार है.

बताया जाता है कि इस बार रावण का पुतला बनाने के लिए मथुरा के अलावा कई राज्यों से कलाकार बुलाए गए थे. दर्जनों कलाकारों ने लगभग दो महीने में रावण का विशाल पुतले का निर्माण किया है. रावण 80 फीट ऊंचा बनाया गया है, जबकि कुंभकर्ण का पुतला भी 70 फीट ऊंचा बनाया गया है.

Advertisement

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

ब्रज में रावण का पुतला दहन भी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करेगा. रावण के पुतले के निर्माण में मुस्लिम कलाकारों की सक्रिय भूमिका रही है. पुतले के निर्माण में छोटे खान और उनकी टीम ने लगन के साथ काम किया है. पुतले के निर्माण में उनकी टीम को करीब दो माह समय लगा है. इस दौरान पुतले को बारिश से बचाना भी बड़ी चुनौती थी.

Advertisement
Advertisement