उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में पिछले एक महीने से लोग बाघ की दहशत में जी रहे हैं. ये बाघ पिछले एक महीने से औरंगाबाद क्षेत्र में कई बार देखा गया है जिसके बाद से लोग डरे हुए हैं. हालांकि अभी तक इस बाघ ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है.
घर से अकेले निकलने से डरते हैं लोग
लखीमपुर खीरी जिले में मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में एक बाघ की दस्तक से दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव में रहने वाले लोगों को बाघ अक्सर नजर आ जाता है लिहाजा उन्होंने घरों से अकेले निकलना भी छोड़ दिया है. शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं और गांव में सन्नाटा सा छा जाता है.
हरकत में आया वन विभाग
शुक्रवार रात गांव के सचिन अपनी कार से वापस घर आ रहे थे. इस दौरान उन्हें सामने से बाघ आते दिखा जिसे देखकर सचिन काफी डर गए और वापस कार पीछे कर ली. साथ ही वन विभाग को बाघ के होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ये बाघ जंगल से भटक कर आ गया है. इसे जल्दी ही जंगल की तरफ खदेड़ने की कोशिश की जाएगी.