scorecardresearch
 

अलीगढ़: पकड़ा गया शराब माफिया विपिन यादव, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

एसएसपी अलीगढ़ द्वारा गठित टीमों ने 50 हजार के इनामी अवैध शराब माफिया विपिन यादव को अन्य 17 अभियुक्तों समेत गिरफ्तार कर लिया है. विपिन यादव की ही निशानदेही पर ही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलीगढ़ शराब कांड के बाद एक्टिव है यूपी पुलिस
  • शराब माफिया के साथ ही शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
  • अलीगढ़ में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत

अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी है. इसी कड़ी में एसएसपी अलीगढ़ द्वारा गठित टीम ने 50 हजार के इनामी अवैध शराब माफिया विपिन यादव को अन्य 17 अभियुक्तों समेत गिरफ्तार कर लिया है. विपिन यादव की ही निशानदेही पर ही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.

Advertisement

जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ खैर, लोधा और जवा इलाके में जबरदस्त छापेमारी की गई है. छापेमारी में एसपी सिटी, एसपी देहात सभी क्षेत्राधिकारियों के अलावा फेसवास की टीम में भी इस छापेमारी में लगाई गई है.

रायबरेली: गांव में चल रहा था अवैध शराब का धंधा, दबिश देने गई पुलिस तो हुआ पथराव

48 घंटे के अन्दर त्वरित कार्यवाही करते हुये 50 हजार के इनामी विपिन यादव सहित 17 अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त विपिन यादव की निशानदेही पर थाना अकराबाद के पनैठी क्षेत्र में स्थित एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

इस अवैध शराब फैक्ट्री में भारी मात्रा से अवैध शराब के पव्वों की पेटी, शराब की बोतलें, केमिकल के ड्रम, खाली ड्रम, पानी की बड़ी वाली टंकी में अवैध मिश्रित शराब, ढक्कन, रेपर, बार कोड के रोल, पानी की बड़ी बोतलें, पैकिग मशीन, रंग की बोतलें जैसी चीजें जब्त की गई हैं.

Advertisement

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. पूरे जिले से अलग-अलग थाना पुलिस टीमों ने करीब 30 शराब तस्करों और गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

नोएडा पुलिस ने अलग-अलग 10.5 किलोग्राम अवैध गांजा और 1342 पव्वे, 48 बोतलें, 6540 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

 

Advertisement
Advertisement