scorecardresearch
 

फिरोजाबाद, कानपुर, लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में वायरल फीवर का खौफ, ICMR की टीम भी पहुंची

वायरल बुखार (Viral Fever in Uttar pradesh) और इससे मौत के मामले मथुरा, एटा, मैनपुरी के साथ-साथ फिरोजाबाद में सामने आए हैं. इसके बाद अब लखनऊ में बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं. ICMR) की एक 11 सदस्यों की टीम भी फिरोजाबाद पहुंची हुई है.

Advertisement
X
मथुरा में 12 बच्चे रहस्यमयी वायरल बुखार से जान गंवा चुके हैं (PTI फाइल फोटो)
मथुरा में 12 बच्चे रहस्यमयी वायरल बुखार से जान गंवा चुके हैं (PTI फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में सामने आए बुखार के मामले
  • लखनऊ और फिरोजाबाद की स्थिति पर खास नजर

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस वक्त रहस्यमयी वायरल बुखार (Fever in UP) ने सरकार, परिवार और प्रशासन को चिंता में डाला हुआ है. मथुरा के बाद अब फिरोजाबाद और लखनऊ के हालात खराब हैं. सिर्फ फिरोजाबाद में 50 लोग इस वायरल बुखार से जान गंवा चुके हैं. इसमें ज्यादातर बच्चे हैं. वहीं लखनऊ के विभिन्न हॉस्पिटलों में 400 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिनमें 40 बच्चे भी शामिल हैं. फिरोजाबाद में तो लापरवाही के लिए तीन डॉक्टर्स को सस्पेंड तक कर दिया गया है.

Advertisement

रहस्यमयी वायरल बुखार के साथ-साथ मॉनसून में डेंगू और टायफाइड के मामले भी देखने को मिल रहे हैं. फिलहाल प्रशासन का सबसे ज्यादा ध्यान फिरोजाबाद की तरफ है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक 11 सदस्यों की टीम भी फिरोजाबाद पहुंची हुई है, जो लगातार शोध करके जानकारी जुटा रही है.

कहां-कहां सामने आए बुखार के मामले

बुखार और इससे मौत के मामले मथुरा, एटा, मैनपुरी के साथ-साथ फिरोजाबाद में सामने आए हैं. इसके बाद अब लखनऊ में बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं. मथुरा और फिरोजाबाद में डेंगू और टायफाइड के मामले भी देखे गए हैं.

लखनऊ में 400 से ज्यादा मरीज भर्ती

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मरीज बढ़ते जा रहे हैं. लखनऊ के विभिन्न सरकारी हॉस्पिटल में आने वाले कुल मरीजों के 20 फीसदी को बुखार, सर्दी लगने, ब्लीडिंग की दिक्कत हो रही है. विभिन्न हॉस्पिटलों में ऐसे 400 मरीज भर्ती हो चुके हैं, इसमें से 40 बच्चे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि मामले मौसमी बुखार के हैं लेकिन इतनी तेजी से मरीजों के बढ़ने से दहशत की सी स्थिति है. फिलहाल ओपीडी में भर्ती किए जाने से पहले मरीज का कोरोना एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है. पिछले एक हफ्ते में ही यहां के हॉस्पिटलों में 15 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं.

Advertisement

इसके साथ-साथ कानपुर का भी बुरा हाल है. वहां बुखार के इतने मरीज हैं कि हॉस्पिटलों में वॉर्ड फुल हो चुके हैं. एक बेड पर दो दो मरीज लेटाए गए हैं. वहां पिछले 7 दिनों में डेंगू और इस वायरल बुखार से 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

फिरोजाबाद में 50 मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पिछले 24 घंटे में 5 और मौतें हुई हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार की मानें तो अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 50 हो गया है. इन मौतों में वो डेटा शामिल नहीं है जिनकी घर मे ही इलाज के दौरान मौत हुई है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जिले के बाहर इलाज करवाने गए, उनका भी आंकड़ा फिलहाल नहीं मिल पाया है.

सिर्फ फिरोजाबाद में अबतक 3719 मरीजों का इलाज किया गया है, जिसमें 2533 बच्चे शामिल रहे. इसमें से मलेरिया आरडीटी के लिए 1163 सैंपल भेजे गए थे. इसमें से मलेरिया आरडीटी के 16 पॉजेटिव मामले पाए गए है. डेंगू आरडीटी से 626 का परीक्षण किए गए थे इसमें पॉजिटिव की संख्या 17 आई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है. इससे पहले  सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद में मरीजों के हालात पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को 24 घंटे नजर रखने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

ताजा जानकारी के मुताबिक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक टीम भी फिरोजाबाद पहुंचकर काम संभाल चुकी है. संक्रमित इलाकों से टीम लार्वा के सैम्पल ले रही है, जिससे बीमार कर रहे बुखार के वैरिएंट का पता चल सके. बताया गया है कि ICMR की 11 सदस्यों की टीम फिरोजाबाद पहुंची है जो कि यूपी हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर काम कर रही है.

घर-घर जांच की तैयारी

उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी वायरल बुखार से निपटने की तैयारी जारी है. यूपी सरकार ने ऐलान कर दिया है कि घर-घर जाकर बुखार संक्रमितों के लक्षणों की जांच की जाएगी. इसके लिए यूरी में 7 से 16 सितंबर तक प्रदेशव्‍यापी सर्विलांस अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में जरूरी दवाएं और चिकित्‍सीय सुविधाएं भी उपलब्‍ध कराई जाएंगी. स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी बुखार के लक्षणों के आधार पर कोविड की भी जांच करेंगे.

Advertisement
Advertisement