scorecardresearch
 

'एकतरफा नहीं चौतरफा होनी चाहिए कार्रवाई', नूपुर शर्मा पर BJP के एक्शन के बाद उठी मांग

नूपुर शर्मा पर कार्रवाई से पहले बीजेपी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं है जो किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. भाजपा ना ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही प्रोत्साहन देती है.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (फाइल फोटो)
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने नूपुर शर्मा की प्राथमिक सदस्यता सस्पेंड की
  • टिप्पणी को लेकर दुनियाभर में बढ़ा विवाद

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में बीजेपी (BJP) ने एक्शन लेते हुए पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की प्राथमिक सदस्यता (Primary Membership) सस्पेंड कर दी तो दूसरी तरफ मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस कार्रवाई पर विपक्ष ने बीजेपी से तमाम सवाल पूछे हैं तो दूसरी तरफ यह मांग भी उठ रही है कि कार्रवाई एक तरफा नहीं होनी चाहिए. इसमें ऐसे मामलों में उन सभी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जो हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हैं. 

Advertisement

इसी कड़ी में ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने आजतक से बातचीत में कहा कि सड़क किनारे पार्किंग पत्थर को शिवजी बताने और शिवलिंग को फव्वारा बताने वालों के खिलाफ भी तो कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जो दूसरे देश हजरत मोहम्मद साहब की शान को लेकर आग बबूला हो रहे हैं उन्हें मुस्लिम वक्ताओं की जुबान और शैली पर भी ध्यान देना चाहिए. वो सभी उस पर क्यों नहीं बोलते. विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कार्रवाई हो तो एकतरफा क्यों हो, यह चौतरफा होनी चाहिए. हम कब तक अपने आराध्य देवी देवताओं का अपमान सहेंगे और क्यों?

वहीं दूसरी तरफ इसी मामले में विहिप के अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि ईश निंदा का नियम और सजा सब पर लागू होनी चाहिए. उन पर भी जो हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

आलोक कुमार ने कहा कि इन सब के साथ ओवैसी और अन्य मुस्लिम जिस तरह की अमर्यादित भाषा धमकी के अंदाज में बोल रहे हैं उन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तक हम सुन रहे हैं. लेकिन अगर इसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया होगी तो स्थिति चिंताजनक हो सकती है. नूपुर शर्मा ने कहा है कि अदालत को तय करने दिया जाए कि उनका बयान हेट स्पीच के तहत आता है या नहीं.  

इसके अलावा बीजेपी नेता आरपी सिंह का कहना है कि हमारी पार्टी सभी धर्मों का, सभी धर्मों गुरुओं का, सभी धर्मों के पूजनीय और अनुयायी का सम्मान करती है. ऐसे में जिस किसी ने पार्टी की लाइन को क्रॉस किया तो उसके  खिलाफ एक्शन लिया गया है. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक ने शिवलिंग पर क्या बयान दिया है? अखिलेश यादव पहले अपने विधायक पर कार्रवाई करें, फिर बीजेपी पर कमेंट करें. पार्टी ने जो भी एक्शन लिया है वो पार्टी की पॉलिसी और विचारधारा के तहत लिया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement