scorecardresearch
 

हिंदूवादी नेता रंजीत की हत्या को विनय कटियार ने बताया साजिश, CM योगी से की ऐसी अपील

भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने कहा कि कोई न कोई साजिश के तहत इस तरह हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहा है. इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. कटियार ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे गंभीरता से लेंगे और इसकी गहन जांच कराई जाएगी.

Advertisement
X
भाजपा नेता विनय कटियार (फाइल फोटोः एएनआई)
भाजपा नेता विनय कटियार (फाइल फोटोः एएनआई)

Advertisement

  • कहा- इसे गंभीरता से लेना चाहिए
  • रणजीत की हत्या को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रविवार की सुबह हुई हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की हत्या को विनय कटियार ने साजिश का अंग बताया है. भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता कटियार ने विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बच्चन की हत्या पर कहा कि लखनऊ में यह हिंदू महासभा के दूसरे नेता की हत्या है.

भाजपा के फायर ब्रांड नेता ने कहा कि कोई न कोई साजिश के तहत इस तरह हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहा है. उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. कटियार ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे गंभीरता से लेंगे और इसकी गहन जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हत्याएं हो रही हैं, यह बड़ा गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि हत्या करने वाले अराजक तत्व हैं. कटियार ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, वह जल्दी ही पकड़े जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- रंजीत बच्चन: शॉल ओढ़कर आए थे हमलावर, मुंगेर की बनी पिस्टल से किया मर्डर

कटियार ने रणजीत की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. गौरतलब है कि लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बदमाशों ने विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के वक्त वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें- हिंदूवादी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप, कमलेश तिवारी के बाद रंजीत की हत्या

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने रणजीत हत्याकांड के खुलासे के लिए 6 टीमें बनाई हैं. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की शिनाख्त हो सके.

Advertisement
Advertisement