लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भगवा टोली व मुलायम सिंह यादव में दो-दो हाथ की तैयारी शुरू हो गई है. मुलायम ने अयोध्या में गोली चलवाने की स्वीकारोक्ति क्या कर ली मानों भगवा टोली को भी मैदान में उतरने और इस मुद्दे पर माहौल गरमाने का मौका मिल गया.
विहिप ने मुलायम के बयान पर लोकसभा के हर क्षेत्र में 15 फरवरी से यात्राएं निकालने का ऐलान कर दिया है. इन यात्राओं में मुलायम के अयोध्या में गोली चलवाने की स्वीकारोक्ति को मुद्दा बनाया जाएगा. साथ ही कांग्रेस व भाजपा विरोधी अन्य राजनीतिक दलों को भी घेरा जाएगा. संत-धर्माचार्य इन लोगों को सबक सिखाने का आह्वान भी करेंगे. कुल मिलाकर कोशिश 1990 जैसा माहौल बनाने की है.
विहिप के संगठन मंत्री रास बिहारी ने शुक्रवार को यहां इन यात्राओं का ऐलान किया और कहा कि मुलायम ने जिस तरह सीना ठोककर अयोध्या में गोली चलवाने की बात स्वीकारी है, उससे साफ हो गया कि वह मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए किसी भी सीमा तक जाने को तैयार हैं. उन्हें हिंदुओं की मौत पर कोई अफसोस नहीं है. उनकी एकमात्र प्राथमिकता मुसलमानों को खुश करने और उनके वोट हासिल करने की है. ऐसे व्यक्ति के बारे में हिंदू समाज के दो टूक फैसला लेने का वक्त आ गया है.
यात्रा के दौरान हिंदुओं से ऐसे नेताओं को हमेशा-हमेशा के लिए नेपथ्य में भेज देने का आह्वान किया जाएगा.