विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) ने फिर राम मंदिर निर्माण आंदोलन तेज करने की योजना बनाई है. वीएचपी ने गुरुवार को कहा कि पहले चरण की शुरुआत अगले महीने 25 अगस्त से होगी, जिसमें साधू संत अयोध्या में ‘चौरासी कोसी परिक्रमा’ की शुरुआत करेंगे और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का संकल्प लेंगे.
वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा कहा, ‘केंद्र सरकार इस मानसून सत्र में अयोध्या में राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए. अगर मानसून सत्र में यह कानून न बना तो विश्व हिंदू परिषद और उसके अन्य सहयोगी संगठन देश में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘इसके पहले चरण की शुरुआत 25 अगस्त से होगी, जब ‘चौरासी कोसी परिक्रमा’ बस्ती जिले से शुरू होगी तथा 13 सितंबर को अयोध्या में राम मंदिर के संकल्प के साथ समाप्त होगी. इस परिक्रमा के मार्ग में बस्ती के अलावा अंबेडकर नगर, फैजाबाद, बाराबंकी और गोंडा जिले पड़ेंगे, जहां से हजारों रामभक्त इस परिक्रमा में शामिल होंगे.’
शर्मा ने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार नहीं चेती तो अक्टूबर के महीने से एक बड़े आंदोलन की तैयारी वीएचपी कर रही है.