अमेठी में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और कांग्रेसी समर्थकों के बीच जमकर हुई झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आप के 'झाड़ू लगाओ बेईमान भगाओ' अभियान के दौरान पार्टी के अमेठी से उम्मीदवार कुमार विश्वास ने कांग्रेस के स्थानीय नेता पर हमले का आरोप लगाया है.
झड़प के बाद कुमार विश्वास ने एक स्टिंग वीडियो जारी किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करने से यूपी पुलिस साफ इनकार कर रही है. स्टिंग वीडियो को उस वक्त रिकॉर्ड किया गया जब ये लोग एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे थे. हालांकि AAP कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोपी कांग्रेस नेता की दलील है कि आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की वजह से बवाल बढ़ा.
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता इसी तरह सुर्खियां बटोरते हैं. कुमार विश्वास ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और यूपी पुलिस में मिलीभगत है. पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि मुलायम और राहुल भाई-भाई हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से लोकसभा चुनाव में उतरने वाले 'आप' नेता डॉ. कुमार विश्वास और कांग्रेसी नेता मुन्न्न्ना सिंह त्रिसुंडी के बीच शुक्रवार को झड़प हो गई थी.
घटना के विरोध में 'आप' नेता ने समर्थकों के साथ हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया. दोनों पक्षों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है. 'आप' नेता डॉ. कुमार विश्वास 'झाडू लगाओ, बेईमान भगाओ' कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को भादर ब्लॉक में थे. करीब तीन बजे उनका काफिला दुर्गापुर चौराहे पहुंचा, जहां पहले से मौजूद कांग्रेस नेता मुन्न्न्ना सिंह त्रिसुंडी की कुमार विश्वास से कहासुनी हो गई.
आरोप है कि कांग्रेस नेता ने इलाके को अपना क्षेत्र बताते हुए वहां से बाहर जाने को कहा. हालांकि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर उस समय विवाद शांत हो गया. इसके बाद कुमार विश्वास को कांग्रेस नेता के गांव त्रिसुंडी पहुंच गए और जनसंपर्क शुरू कर दिया. इस बीच कांग्रेस नेता मुन्न्न्ना सिंह त्रिसुंडी भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में झ्ड़प हो गई. इस घटना के विरोध में 'आप' नेता ने इलाहाबाद-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर समर्थकों के साथ बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.