कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. इस दौरान राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया.
अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल ने जायस के बहादुरपुर में 110 किलोमीटर लम्बे रायबरेली-जगदीशपुर-कुमारगंज-फैजाबाद राजमार्ग, 68 किलोमीटर लम्बे प्रतापगढ़-अमेठी-गौरीगंज और 54 किलोमीटर लम्बे सलोन-जायस-जगदीशपुर राजमार्ग का शिलान्यास किया. इन राजमार्गों की अनुमानित लागत 330.52 करोड़ रुपये है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस मौके पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सड़कों के बिना विकास नहीं कर सकता. देश में मजबूत सड़कों का जाल बिछाने का काम पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता राजीव गांधी ने शुरू किया था.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा कि वह जगदीशपुर में कागज मिल लगवाना चाहते हैं, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन उससे प्रदूषण भी होगा. अब यह जगदीशपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को तय करना है कि वहां मिल लगेगी कि नहीं. उसी का निर्णय माना जाएगा.
इससे पहले राहुल शुक्रवार को फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरे. वहां से वह अपने काफिले के साथ अमेठी के लिए रवाना हो गए. राहुल के आगमन को देखते हुए अमेठी जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.