आगरा में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बरेली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की रैली के बाद दोनों पार्टियों में जुबानी जंग शुरू हो गई है.
सपा के प्रदेश प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मोदी ने अपने भाषण में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेकारी जैसे मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की. चौधरी बोले, '22 करोड़ के उत्तर प्रदेश को 6 करोड़ के गुजरात की कहानी बार-बार सुनकर अपच होने लगी है. बीजेपी ने जिन्हें अपना भावी प्रधानमंत्री घोषित किया है. उनकी देशव्यापी सोच और दिशा की हल्की-सी झलक भी उनके भाषणों में देखने को नहीं मिलती है. मोदी ने अपने आरएसएस के श्रोताओं को निराश किया है.'
चौधरी ने कहा कि आगरा की रैली में बीजेपी ने अपने दो विधायकों सोम और सुरेश राणा को सम्मानित कर साबित कर दिया है कि उसे सांप्रदायिकता का जहर फैलाने का ही काम करना है. मुजफ्फरनगर में जो सांप्रदायिकता फैलाकर हिंसा को प्रोत्साहित करने के दोषी हैं, उन्हें महिमामंडित करना संविधान और अदालत की घोर अवमानना है. कानून के रास्ते में रोड़ा अटकाने वाली इन हरकतों का संज्ञान लेकर राज्य सरकार सख्त कार्यवाही करेगी.
सपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के आगे सपा की बोलती बंद है, इसी हताशा में वह ऐसा बयान दे रही है. डॉ. चंद्रमोहन कहते हैं, 'सपा केंद्र में कांग्रेस सरकार की हमसफर है और महंगाई, बेरोजगारी के लिए बराबर की हिस्सेदार भी.'