scorecardresearch
 

'चाहे गंगाजल लाओ या कुछ और लेकिन प्यास...', आगरा में पानी की बूंद के लिए तरस रहे लोग

बढ़ती गर्मी की वजह से आगरा में पानी की इस कदर किल्लत हो गई है कि लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. आगरा में पानी के लिए लोगों ने बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि चाहे गंगाजल लाकर दो या नलकूप लेकिन पानी की व्यवस्था कर दो.

Advertisement
X
पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन
पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आगरा में पानी की भारी किल्लत, लोगों ने किया प्रदर्शन
  • 600 परिवारों ने हाथ में बाल्टी लेकर की पानी की मांग

उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी चरम पर है और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है, जिसके बाद पानी की किल्लत ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है.

Advertisement

यूपी के आगरा में पानी की कमी के बाद शहीद नगर इलाके के 600 परिवार हाथों में बाल्टियां लेकर घरों से बाहर आ गए और प्रदर्शन करने लगे.

पानी की किल्लत से जूझ रहे इन परिवारों ने पहले सड़क पर आकर प्रदर्शन किया और फिर नलकूप के सामने खड़े होकर अपनी आवाज बुलंद करने लगे. जल आपूर्ति ध्वस्त होने के कारण लोगों का हाल बेहाल है और लोग बेहद परेशान हैं.

पिछले पांच-छह महीनों से शहीद नगर इलाके का यही हाल है. पानी की एक-एक बूंद इकट्ठा करके यहां रहने वाले लोग किसी तरह अपना काम चला रहे हैं. शहीद नगर इलाके में पहले नलकूप के जरिए पानी की आपूर्ति होती थी.

इलाके के रहने वालों लोगों ने बताया कि सुबह और शाम ट्यूबेल चलाकर पानी घरों तक भेजा जाता था लेकिन करीब 5 महीने पहले हैंडपंप से पानी निकलना बंद हो गया क्योंकि जमीन के अंदर पानी का स्तर काफी नीचे चला गया.

Advertisement

हैंडपंप से पानी नहीं मिलने के बाद अब इस इलाके में लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. पानी की समस्या को खत्म करने के लिए ये लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

उसी इलाके में रहने वाले प्रेमपाल सिंह ने बताया कि ट्यूबेल में पानी ही नहीं है, बस एक इंच पानी रह गया है धरती के अंदर. वहीं खालिद कुरैशी ने बताया कि आगरा में गंगा के जरिए पानी देने की बात होती है, यहां पर 3 महीने से समस्या है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

वहीं संजीदा नाम की महिला ने कहा, हम यहां बाल्टी लेकर इसलिए बैठे हैं कि 3 महीने हो गए हैं और एक बूंद भी पानी नहीं मिल रहा है. त्राहि-त्राहि मची हुई है. नलकूप विभाग से हाथ जोड़कर विनती है यह किसी भी तरीके से समस्या को दूर करें. चाहे गंगाजल लाएं चाहे दूसरा नलकूप लगवाएं.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement