असहिष्णुता को लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने उनका बचाव किया है. शिवपाल ने कहा सपा और नेता जी हमेशा से ही कलाकारों का सम्मान करते रहे हैं.मुलायम के छोटे भाई शिवपाल ने तो यह तक कह दिया कि अगर आमिर खान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश आ जाएं.
आमिर को कहीं जाने की जरूरत नहीं
शिवपाल ने कहा, 'आमिर खान देश में रहें, उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी उनका साथ देगी. आमिर मुंबई, यूपी या देश में कहीं भी रहें, पार्टी उनके साथ है.' मंगलवार को लखनऊ के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पंहुचे सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है. इसमें सभी को अधिकार है और सभी का सम्मान का होना चाहिए. जहां तक ये कलाकार लोग हैं, हमारी पार्टी और नेता जी और मुख्यमंत्री जी ने हमेशा इनका सम्मान किया है. जितने भी खिलाड़ी, साहित्यकार, कवि, शायर और कलाकार हैं, हम उनका सम्मान करते रहेंगे.'
संघ और बीजेपी पर बरसे
वहीं दूसरी तरफ शिवपाल ने संघ और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हमेशा देश में बंटवारा कराना चाहते हैं. गौरतलब है कि आमिर खान
द्वारा असहिष्णुता पर दिए गए बयान की देश में हर तरफ निन्दा हो रही है, जिसको लेकर बीजेपी के नेताओ ने आमिर खान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आमिर
अपने साथ-साथ आजम को भी ले जाएं.
आमिर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो यूपी में आ जाएं: शिवपाल
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने कहा है कि अगर आमिर खान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में आ जाएं. सोमवार रात इंडियन एक्सप्रेस के आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्शन में आमिर ने कहा था, देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने बहुत बड़ी और डरावनी बात कह दी थी.
किरण ने पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत के लिए डर महसूस कर रही थीं.' बता दें कि आमिर ने यह बात वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में कही थी. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के असहिष्णुता वाले विवादित बयान पर सियासत शुरू हो गई है. आमिर के इस बयान पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सहित कई बीजेपी नेताओं ने निशाना साधा है.