NDA के घटक अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने अपनी छोटी बहन और सांसद अनुप्रिया पटेल के साथ कथित टकराव को खत्म करने का प्रयास करते हुए कहा कि अनुप्रिया के साथ उनका या उनकी मां कृष्णा पटेल का कोई मतभेद नहीं है और वह पार्टी का एक मजबूत स्तंभ हैं.
पल्लवी ने कहा, ‘अनुप्रिया मेरी छोटी बहन हैं. उनके साथ मतभेद या टकराव का सवाल ही नहीं उठता. मेरे पिता के निधन के बाद इस पार्टी को यहां तक लाने में अनुप्रिया का बहुत बड़ा योगदान है. हम सब मिलकर अपनी पार्टी को और मजबूती प्रदान करेंगे.’
गौरतलब है कि हाल ही अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने अपनी बड़ी बेटी पल्लवी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया था, जिसपर अनुप्रिया ने खुलकर नाराजगी जताई. इसके बाद से पार्टी में आंतरिक कलह की बातें सामने रही हैं. इस लोकसभा चुनाव में अपना दल ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और इसमें अनुप्रिया सहित उसके दो सांसद निर्वाचित हुए.
यह पूछे जाने पर कि क्या अनुप्रिया को पार्टी से बाहर कर दिया गया है, पल्लवी ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैंने कहा कि वह पार्टी की बहुत मजबूत स्तंभ हैं. ऐसे में हम उन्हें अपने से अलग करने के बारे में सोच भी नहीं सकते.’
अपना दल इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उतरने की तैयारी कर रहा है. उसकी नजर यहां रहने वाले पूवा’चल के लोगों पर है जो कई विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस बारे में पल्लवी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि दिल्ली की उन 30-35 सीटों पर चुनाव लडें जहां पूर्वांचल के लोगों की आबादी अच्छी-खासी है. हम लोग पूर्वांचल के लोगों की आवाज को आगे बढ़ाना चाहते हैं.’
-इनपुट भाषा से