बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लगता है कि देश को एक शेर दिल प्रधानमंत्री की जरूरत है. तो वहीं कल्याण सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार कायर है.
बीजेपी ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के ककोड़ गांव में कारगिल दिवस के मौके पर एक विशाल जन सभा का आयोजन किया था, जहां राजनाथ सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने लोगों को संबोधित किया. जन सभा में भारी भीड़ को देखते ही दोनों नेता गदगद थे.
मंच पर माइक संभालते ही कल्याण सिंह ने कहा, 'बीजेपी के कार्यकाल में किसी जवान की पीठ पर गोली नहीं लगी, इस सरकार में हमारे जवानों के पीठ पर गोलियां मारी जा रही हैं और उनके सिर काटे जा रहे हैं. सरकार चुप है और देश में आंतरिक संकट खड़ा हो गया है. राष्ट्र का नेतृत्व कायर और कमजोर है.'
राजनाथ सिंह ने भी केंद्र सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि इस देश को कमजोर प्रधानमंत्री की बजाय शेर दिल प्रधान मंत्री की जरूरत है. शेर दिल प्रधानमंत्री के लिए राजनाथ सिंह का इशारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था. राजनाथ सिंह ने कहा, 'जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है, वहां बेहतर काम हो रहा है. देश को शेर दिल प्रधानमंत्री की जरूरत है.'
राजनाथ सिंह यहीं नही रुके बल्कि, फूड सिक्योरिटी बिल की भी जम कर खिल्ली उड़ाई. उन्होंने कहा, 'तीन-तीन मंत्री बयान दे रहे हैं कि 5 रुपये में पेट भर जाएगा, तो दूसरा कह रहा है कि एक रुपये की थाली में हो जाएगी. सरकार आंकड़ों से खेल रही है, उसे जमीन पर उतरना पड़ेगा.'