scorecardresearch
 

भीषण गर्मी और प्रचंड धूप से आम जनजीवन बेहाल, चंदौली और आसपास के इलाकों में पारा 42 डिग्री के पार

Heat Wave in India: गर्मी का आलम यह है कि सड़क पर निकल रहे लोग अपने आप को पूरी तरह से कपड़े से कवर करके बाहर निकल रहे हैं. तेज धूप और बढ़ते हुए तापमान के चलते एक तो लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. अगर लोगों को मजबूरी में घर से बाहर निकलना भी पड़ रहा हैं तो गर्मी से बचने के लिए उन्हें गन्ने का जूस और नारियल पानी का सहारा लेना पड़ रहा है.

Advertisement
X
weather update heat Wave and strong sunlight in chandauli
weather update heat Wave and strong sunlight in chandauli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज धूप के चलते परेशान हैं निवासी
  • स्‍कूलों के समय में भी हुआ बदलाव

Weather Update in UP: उत्तर भारत के ज़्यादातर राज्य प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में हैं. अप्रैल महीने का पहला सप्ताह चल रहा है और तेज धूप और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली और आसपास के इलाकों में भी पारा 42 डिग्री से पार जा चुका है. एक तरफ तेज धूप और लू के चलते आम लोग परेशान है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के परिषदीय विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर दिया है.

Advertisement

गर्मी से आलम यह है कि सड़क पर निकल रहे लोग अपने आप को पूरी तरह से कपड़े से कवर करके बाहर निकल रहे हैं.  तेज धूप और बढ़ते हुए तापमान के चलते एक तो लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. अगर लोगो को मजबूरी में घर से बाहर निकलना भी पड़ रहा हैं तो गर्मी से बचने के लिए उन्हें गन्ने का जूस और नारियल पानी का सहारा लेना पड़ रहा है.

स्थानीय निवासी कृष्णा ने आजतक से बात करते हुए बताया कि इस समय टेंपरेचर बहुत ज्यादा है. हम लोग इधर-उधर मार्केट में काम के लिए निकल रहे हैं. कुछ लोग रोजगार खोज रहे हैं, कुछ लोग अपना काम कर रहे हैं. बीच में प्यास लग रही है तो कभी गन्ने का रस पी रहे हैं, कभी कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं कभी नारियल पानी पी रहे हैं. इसी तरीके से प्यास बुझाने का काम चल रहा है. लेकिन गर्मी की बात करें तो अभी आप देख ही रहे हैं सूरज एकदम सिर पर है.

Advertisement

एक और स्थानीय निवासी छवि शंकर ने कहा, "गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है, इसलिए हम लोग नारियल पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं ताकि शरीर ठंडा रहे. घर से निकलने में शरीर झुलस रहा है. बच्चे बीमार हो रहे हैं. तेज धूप और बढ़ते हुए तापमान से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है और लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हैं.

वहीं दूसरी तरफ  स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर दिया है. जिले के सभी प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement