scorecardresearch
 

UP: शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

UP News: मुरादाबाद में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए.

Advertisement
X
शादी समारोह में जमकर चले लात-घूंसे
शादी समारोह में जमकर चले लात-घूंसे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुरादाबाद में एक शादी समारोह की घटना
  • पुलिस ने इस मामले में दर्ज किया मुकदमा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जानकारी के मुताबिक समारोह के दौरान डीजे पर डांस के दौरान कुछ लड़के आपस मे भिड़ गए और उनमें जमकर लात-घूसे चले और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकेने लगे. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

मुरादाबाद के थाना कटघर के करूला जाहिद नगर में एक शादी समारोह था. वहां DJ पर डांस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद लोग आपस में भिड़ गए. कुर्सियों से जमकर मारपीट की. कुछ लोग घायल भी हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो 7 जून का है. वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मारपीट और कुर्सियां फेंकने का वीडियो को मुरादाबाद पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पता लगा लिया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ये लड़ाई क्यों हुई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

वायरल वीडियो के संबंध में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि एक पक्ष की तरफ से तहरीर भी आई है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement