उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में बोरिंग वाले कुएं में गिरे व्यक्ति को बचाने उतरे उसके पुत्र सहित पांच लोगों की दम घुटने से मृत्यु हो गयी.
एसडीएम (बिल्सी) के के अवस्थी ने बताया कि खंडवा गांव में शुक्रवार रात 57 वर्षीय तोदीमल पैर फिसल जाने से 25 फुट गहरे कुएं में जा गिरा. उसको बचाने के चक्कर में उसका 30 वर्षीय पुत्र राजू, 24 वर्षीय नवाब सिंह, 32 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार और 65 वर्षीय दौलत राम भी एक-एक करके कुएं में उतर गये और उनकी दम घुटने से मृत्यु हो गयी. पुलिस ने बताया कि पांचों शवों को बाहर निकाल लिया गया है.