यूपी के कुशीनगर (UP Kushinagar) के रामकोला थाने के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर अली की महज इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया था. बाबर के भाई का कहना है कि बाबर ने घटनाक्रम से पहले धमकियां मिलने के बाद प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. बीजेपी की जीत पर उसने मिठाई बांटी थी. बाबर की हत्या ने सरकार और प्रशासन को हिलाकर रख दिया है.
UP: जानिए कौन था बाबर अली, जिसने BJP की जीत पर बांटे थे लड्डू तो हो गई लिंचिंग
बाबर अली के भाई चंदे आलम ने बताया कि बाबर अपने काम से वक्त निकालकर बीजेपी के लिए प्रचार करता था. इस बात से उसके कुछ पड़ोसी रिश्तेदार बेहद नाराज थे. बाबर ने जब भाजपा का प्रचार किया तो उसी दौरान उसके पट्टीदारों ने उसे धमकी दी थी. बाबर ने रामकोला थाने के अलावा पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी तक सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई. चंदे आलम ने कहा कि बाबर के पट्टीदार रोज उसे धमकाते थे.
चंदे आलम ने बताया कि 20 मार्च को दुकान से लौटने के बाद बाबर ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया था. इस बात से उसके पट्टीदार अजीमुल्लाह, आरिफ,ताहिद, परवेज ने साथियों के साथ उसे बुरी तरह पीटा. महिलाओं ने भी मारपीट की. चंदे आलम ने कहा कि जान बचाने के लिए बाबर अपनी छत पर चढ़ा, लेकिन आरोपियों ने छत पर चढ़कर बाबर को नीचे फेंक दिया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
BJP विधायक ने कही सख्त कार्रवाई की बात
भाजपा का प्रचार करने के एवज में मिल रही धमकी को लेकर बाबर ने रामकोला थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन बाबर की बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. अपने कार्यकर्ता की हत्या की बात सुनकर क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सख्त कार्रवाई की बात कही. भाजपा विधायक ने कहा कि आरोपियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, जिसने भी ये कृत्य किया, उसकी नस्ल दोबारा ऐसा करने को भी नहीं सोचेगी.