scorecardresearch
 

Exclusive: क्या हुआ बुंदेलखंड के उन किसानों का जहां दोबारा पहुंचे हैं राहुल गांधी

'आज तक' टीम ने फिर उसी परिवार और उसी गांव का दौरा किया जहां कभी राहुल गांधी ने किसानों के हाल जाने थे. कुंजी कोड़ी के परिवार ने आज भी उन तस्वीरों को जतन से रखा है, जिसमें राहुल परिवार के बीच बैठे हैं. उनकी बातें सुन रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल के बाद गांव नहीं आया कांग्रेस का कोई नेता
राहुल के बाद गांव नहीं आया कांग्रेस का कोई नेता

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फिर से बुंदेलखंड में हैं. इस बार वह अपनी किसान यात्रा लेकर बुंदेलखंड आए हैं. यहां वो एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजार रहे हैं. राहुल लगातार किसानों के बीच हैं. कर्ज माफी से लेकर बिजली बिल आधा करने के मसले को लेकर बुंदेलखंड के किसानों से रू-ब-रू हो रहे हैं, लेकिन एक सवाल फिर उठ रहा है कि बुंदेलखंड के वो किसान कहां हैं जिनके साथ राहुल गांधी पहले भी गांवों में कई रातें गुजार चुके हैं.

'आज तक' टीम ने जाना किसानों का हाल
झांसी के मेड़की गांव में राहुल गांधी ने 2011 में एक पूरी रात गुजारी थी. एक गरीब किसान कुंजी कोडी के घर आए थे. परिवार के साथ खाना भी खाया था. 'आज तक' टीम ने फिर उसी परिवार और उसी गांव का दौरा किया जहां कभी राहुल गांधी ने किसानों के हाल जाने थे. कुंजी कोड़ी के परिवार ने आज भी उन तस्वीरों को जतन से रखा है, जिसमें राहुल परिवार के बीच बैठे हैं. उनकी बातें सुन रहे हैं.

Advertisement

राहुल के बाद गांव नहीं आया कांग्रेस का कोई नेता
मेड़की के कुंजी कोडी का परिवार कांग्रेसी रहा है. कुंजी कोडी तो नहीं रहे लेकिन उनका परिवार आज भी यहां हैं. राहुल गांधी ने इस परिवार को मदद दी, जब कुंजी कोडी कैंसर से जूझ रहे थे. दूसरी ओर इलाके के किसानों की माने तो राहुल के आने से उनकी हालत में कोई सुधार रहीं हुआ. न तो सरकार ने कोई मदद दी और न ही कांग्रेस का कोई नेता ही उनकी सुध लेने आया.

लोगों को यकीन है कि कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी
लोगों का कहना है कि राहुल गांधी कहां थे जब पिछले चार सालों से यहां का किसान सूखे की मार झेल रहा था. गांव में आकर राहुल ठहरे तो जरूर लेकिन इसका फायदा गांव को कभी नहीं मिला. भले ही इसका फायदा राहुल गांधी को मिला हो, लेकिन किसान के लिए कुछ नहीं हो पाया. गांव के ज्यादातर किसान इस बात से खुश जरूर हैं कि राहुल कर्ज माफी का मुद्दा लेकर चल रहे हैं. इसके बावजूद उन सबको यकीन नहीं है कि ये कर्ज माफ हो सकती है. क्योंकि सभी मानते हैं कि सरकार कांग्रेस की नहीं ही बनने वाली है.

Advertisement
Advertisement