आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को केवल चार सीटें मिलने का दावा करने वाले केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को कहा कि बेनी को दौरा पड़ गया है. वह अनर्गल बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि इस्पात मंत्री का मुंह फिर खुल गया है. अपने नेतृत्व से फटकार पाकर वे कुछ दिनों तक तो चुप रहे, लेकिन फिर उनको दौरा पड़ गया है. वे अनर्गल बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
सपा प्रवक्ता ने कहा कि पता नहीं बेनी ने ज्योतिष विद्या कब सीखी कि वह भविष्यवाणी करने लगे हैं कि समाजवादी पार्टी का भविष्य क्या है? जिस पार्टी के बल पर इस्पात मंत्री को ओहदा, शोहरत और रुतबा हासिल हुआ उसकी अर्थी निकालने की उनकी इच्छा किसी कुंठित और ओछी मानसिकता को जाहिर करती है.
गौरतलब है कि बेनी ने गुरुवार को दिल्ली में कहा कि था कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की अर्थी निकालगी और उसे कंधा देने के लिए केवल चार ही सांसद नसीब होंगे.