scorecardresearch
 

अखिलेश यादव ने 9, योगी आदित्यनाथ ने 2... UP में किसने बदले कितने जिलों के नाम, RTI से सामने आया

यूपी की योगी सरकार की पहचान नाम बदलने वाली सरकार के रूप में भी हो गई है. लेकिन RTI ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. लिस्ट में देखिए कि पिछले 10 सालों में 11 जिलों का नाम बदला गया है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से ज्यादा जिलों के नाम बदले
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से ज्यादा जिलों के नाम बदले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में पिछले 10 सालों में 11 जिलों का नाम बदला गया
  • 11 में से 9 बदलाव अखिलेश यादव ने किए, 2 योगी आदित्यनाथ ने

उत्तर प्रदेश से पिछले दिनों खबर आई थी कि उच्चतर शिक्षा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर कई प्रतिष्ठित लोग जैसे जाने-माने कवि अकबर इलाहाबादी आदि के नाम को बदलकर अकबर प्रयागराजी आदि कर दिया है. सभी को लगा कि सरकार ने ऐसा जानबूझकर किया है क्योंकि योगी सरकार इलाहाबाद का नाम बदलकर पहले ही प्रयागराज कर चुकी है.

Advertisement

लेकिन बाद में UPHESC के चेयरमैन ईश्वर चरण विश्वकर्मा ने साफ किया कि उनकी वेबसाइट हैक होने की वजह से ऐसा हुआ था जिसे बाद में सुधार लिया गया. दरअसल, यूपी में कई कस्बों, शहरों और जिलों का नाम बदला गया है जिनकी चर्चा आम है. पिछले 10 सालों में किन जगहों का नाम बदला गया यह जानने के लिए आजतक ने एक RTI दायर की. इसका जवाब यूपी के राजस्व मंडल की तरफ से आया है.

जवाब में बताया गया कि कस्बों, शहरों की जानकारी उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती. लेकिन जिलों के नाम बदलने वाली लिस्ट उन्होंने दी है.

UP: कहां का कब और किसने बदला नाम

  जिले का पुराना नाम जिले का नया नाम बदलाव की तारीख सीएम
1. प्रबुद्ध नगर शामली 30-07-2012 अखिलेश यादव
2. भीम नगर संभल 30-07-2012 अखिलेश यादव
3. पंचशील नगर हापुड़ 30-07-2012 अखिलेश यादव
4. महामाया नगर हाथरस 30-07-2012 अखिलेश यादव
5. ज्योतिबा फुले नगर अमरोहा 30-07-2012 अखिलेश यादव
6. काशीराम नगर कासगंज 30-07-2012 अखिलेश यादव
7. छत्रपति शाहूजी महाराज नगर अमेठी 30-07-2012 अखिलेश यादव
8. रामाबाई नगर कानपुर देहात 30-07-2012 अखिलेश यादव
9. संत रविदास नगर भदोही 15-01-2015 अखिलेश यादव
10. इलाहाबाद प्रयागराज 18-10-2018 योगी आदित्यनाथ
11. फैजाबाद अयोध्या 23-11-2018 योगी आदित्यनाथ

RTI के मुताबिक, पिछले 10 सालों में यूपी में 11 जिलों के नाम बदले गए हैं. इनमें से दो बदलाव योगी सरकार में हुए हैं, वहीं 9 बदलाव अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में किए. 8 जिलों के नाम को अखिलेश यादव ने एक ही साथ बदले थे. ऐसा जुलाई 2012 में किया गया था.

RTI में यह बात सामने आई है

Advertisement
Advertisement