scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: आखिर कौन है कुत्तों का कातिल?

ग्रेटर नोएडा में नार्वे की एक युवती ने कई भारतीय स्ट्रीट डॉग्स को अपना रखा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोई है जो इनके कुत्तों की जान के पीछे पड़ गया है.

Advertisement
X

ग्रेटर नोएडा में नार्वे की एक युवती ने कई भारतीय स्ट्रीट डॉग्स को अपना रखा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोई है जो इनके कुत्तों की जान के पीछे पड़ गया है.

Advertisement

मारिया फ्रेडरिक नाम की युवती प्रकृति और पशुओं की दीवानी है. हिंदी को अच्छे से बोल और समझ सकती है. लेकिन आज कल इन्हें कुछ लोगों की मानसिकता समझ नहीं आ रही है. क्योकि मारिया ने जिन कुत्तों को पाल रखा था वो अचानक से गायब होना शुरु हो गए हैं. मारिया के मुताबिक यहां कुछ लोग इन कुत्तों को सिर्फ इसलिए मारते है ताकि उनके घर का शो ना खराब हो.

दरअसल ग्रेटर नोएडा में रहने वली मारिया ने लगभग 20 स्ट्रीट डॉग्स को अपना रखा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके 12 कुत्ते आचानक गायब हो गए. जब उन्होने आस-पास उन्हें खोजने की कोशिश की तो उन्हे एक एक कर अपने 6 कुत्तों की लाशें मिली.

मारिया ने इसकी शिकायत कासना पुलिस स्टेशन में की. पुलिस ने रिपोर्ट तो लिखी लेकिन जब कार्रवाई की बात आई है तो पुलिस मारिया से कहती हैं कि आएगें जांच करेगें और आपके साथ चाय भी पिएगें.

Advertisement

बात और वारदात यहीं खत्म नहीं होती. पुलिस में शिकायत करने के बाद मारिया को ना सिर्फ धमकी भरे फोन आ रहें है. बल्कि उन्हे डराने की कोशिश भी की जा रही है.

इस मुद्दे को पुलिस की ही तरह कई लोग बेकार की बात मानते हैं. शायद हमारे समाज की सरंचना ही ऐसी है लेकिन हम सबको इस बात का ख्याल भी रखना चहिए कि इंसानों की तरह जानवरों को भी जीने की हक है.

Advertisement
Advertisement