scorecardresearch
 

सत्ता के नशे में चूर सपा नेता ने रोड पर दौड़ाईं भैंसें

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के विधायक राजकुमार यादव ने राजस्थान पुलिस को परेशानी में डाल दिया. सपा नेता ने सड़क के बीचों बीच ट्रक का रास्ता रोककर उसमें सवार पशुओं को बाहर निकलवा दिया. विधायक जी इस बात से नाराज थे कि कोटा से गुजरते वक्त ट्रक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर लिया था.

Advertisement
X
विधायक जी इससे नाराज थे कि भैंसों के ट्रक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर लिया था.
विधायक जी इससे नाराज थे कि भैंसों के ट्रक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर लिया था.

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के विधायक राजकुमार यादव ने राजस्थान पुलिस को परेशानी में डाल दिया. सपा नेता ने सड़क के बीचों बीच 30 भैंसों से भरे ट्रक का रास्ता रोक कर उसमें सवार पशुओं को बाहर निकाल दिया. विधायक जी इस बात से नाराज थे कि कोटा से गुजरते वक्त ट्रक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर लिया था.

Advertisement

पुलिस की परेशानी तब और बढ़ गई जब उन्हें घर घर जाकर उन पशुओं को वापस लाना पड़ा. यादव को बाद में स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया. प्रशासन की ओर से एक एक पशु को वापस ले आने के बाद बहुत जोर डालने पर पशुओं के मालिक ने सपा नेता पर से मामला वापस लिए.

ओवरटेक का पंगा
राजस्थान के कोटा से अपने निर्वाचन क्षेत्र वापस लौट रहे सपा नेता ने एक ट्रक को अपनी कार से आगे गुजरते देखा तो उन्हें बर्दाश्त नहीं हो सका. उन्होंने अपने ड्राइवर से ट्रक को ओवरटेक करने के लिए कहा. फिर ट्रक रुकवाकर उन्होंने सभी 30 भैंसों को बाहर निका दिया. भैंसों को सड़क किनारे चरता देख गांववाले काफी हैरान हुए. लेकिन बाग में वह यह सोचकर खुश थे कि ये तोहफा शायद भगवान ने उनके लिए भेजा है. गांववाले तुरंत सभी भैंसों को अपने अपने घर ले गए. ये काम राजस्थान पुलिस के जिम्मे आया कि उन्हें घर घर जाकर भैंसों को वापस लाना पड़ा.

Advertisement
Advertisement