उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जिला अस्पताल में बिजली न आने की शिकायत करने पहुंचे तीमारदार को डॉक्टर ने डांटते हुए ऐसा बर्ताव किया, जैसे वह एक सरकारी अधिकारी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
बुलंदशहर के जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती पिंटू के भाई राहुल ने डॉक्टर अजय शर्मा से वहां बिजली न आने की शिकायत की, तो शर्मा ने उसे यह कहते हुए भगा दिया, 'वोट नरेंद्र मोदी को देते हो और बिजली की उम्मीद मुलायम सिंह यादव से करते हो.'
राहुल ने इसकी शिकायत अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर सत्य सिंह से की. सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह मामले को देख रहे हैं.
उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने विजय बहादुर पाठक ने डॉक्टर के इस बर्ताव पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पाठक ने कहा कि प्रदेश में जनता के साथ बदले की भावना से कार्रवाई के प्रयास हो रहे हैं. वैसे तो लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी को केवल पांच सीटों पर जीत मिली तो क्या पूरे प्रदेश में जनता के साथ भेदभाव किया जाएगा.