scorecardresearch
 

दुर्गा के निलंबन को बेवजह तूल दिया जा रहा है: अहमद हसन

उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री अहमद हसन ने कहा कि निलंबित अधिकारी दुर्गा शक्ति के समर्थन में खड़े दिख रहे अधिकारी और मीडियाकर्मी स्वयं अपनी विश्वसनीयता को क्षति पहुंचा रहे हैं.

Advertisement
X
दुर्गा शक्ति नागपाल
दुर्गा शक्ति नागपाल

Advertisement

उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री अहमद हसन ने कहा कि निलंबित अधिकारी दुर्गा शक्ति के समर्थन में खड़े दिख रहे अधिकारी और मीडियाकर्मी स्वयं अपनी विश्वसनीयता को क्षति पहुंचा रहे हैं.

आईएएस एसोसिएशन और मीडिया के बारे में हसन ने मुख्यमंत्री अखिलेश और कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों की उपस्थिति में कहा कि इस अधिकारी के निलंबन के मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है.

हसन ने कहा, ‘मीडिया इसे बहुत हाइलाइट कर रहा है. इससे मीडिया और नौकरशाही की विश्वसनीयता को नुकसान हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि मीडिया का एक तबका इस मामले को तूल दे रहा है और एक अखबार ने तो दुर्गा नागपाल को अमिताभ बच्चन से अधिक लोकप्रिय करार दिया है.

हसन ने कहा कि नागपाल एक युवा आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार ढहवाने के लिए निलंबित किया गया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

यह कहते हुए कि नागपाल को स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) की रिपोर्ट पर और कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है, हसन ने कहा कि आईएएस संघ को अपनी गरिमा बनाये रखनी चाहिए.

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री अखिलेश बहुत शालीन व्यक्ति हैं और मीडिया तथा अधिकारियों को पिछली सरकार के दिनों को भी याद रखना चाहिए, जब उन्हें अपनी बात कहने तक की इजाजत नहीं थी.

हसन ने कहा कि केन्द्र सरकार पर भी इस मामले को राजनीतिक रंग देने और राज्य सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्हें लोगों की भावनाएं समझनी चाहिए और नोएडा तो दिल्ली से बहुत करीब है वे (केन्द्र सरकार) खुद ही सच्चाई का पता लगा सकती है. उन्होंने प्रतिपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि सबको यह भी पता चल जायेगा कि वे किसका समर्थन कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement