अलीगढ़ की सड़कों पर एक अधेड़ उम्र का आशिक मिजाज शख्स अपनी प्रेमिका के साथ घूम रहा था. वो शायद आने वाले भूचाल से अनजान था. उसकी प्रेमिका ने भी नहीं सोचा होगा कि सरेआम आज उसके साथ क्या होने वाला है.
हुआ यूं कि उस शख्स की पत्नी ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया, पति तो किसी तरह से भाग निकला लेकिन उसकी प्रेमिका को पत्नी ने सड़क पर ही जम कर पीटा. पिटाई करने वाली महिला का आरोप था कि उसका पति सारी कमाई अपनी प्रेमिका पर ही उड़ा देता है.
पति, पत्नी और वो का ड्रामा काफी देर तक सड़कों पर चलता रहा. पत्नी कभी रोती तो कभी गाली देती. इस दौरान अपने पति की प्रेमिका को सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटती. किसी तरह से कुछ लोगों ने प्रेमिका को छुड़ाया और वो भी अपनी जान बचा के भागी. पत्नी भी रोती हुई अपने घर चली गई.