scorecardresearch
 

सपा नेता के कमांडो ने मारी आंख, तो महिला ने तोड़ी मर्सिडीज

यूपी में महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं, इसका अंदाजा आगरा की इस घटना से लगाया जा सकता है. यहां सरेराह सपा नेता के एक कमांडो ने महिला से छेड़खानी कर दी.

Advertisement
X
सपा नेता की मर्सिडीज कार पर चढ़ी महिला
सपा नेता की मर्सिडीज कार पर चढ़ी महिला

यूपी में महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं, इसका अंदाजा आगरा की इस घटना से लगाया जा सकता है. यहां सरेराह सपा नेता के एक कमांडो ने महिला से छेड़खानी कर दी. सत्ता और वर्दी के नशे में चूर कमांडो ने महिला को आंख मारा, तो उसने इसका विरोध किया. वह मोबाइल से फोटो लेने लगी.

इसके बाद कमांडो ने महिला का मोबाइल तोड़ दिया. उसकी इस करतूत से महिला भड़क उठी. वह नेता की मर्सिडीज कार पर चढ़ गई और जमकर तोड़-फोड़ किया. कार पर लगा सपा का झंडा निकालकर फेंका दिया.

जानकारी के मुताबिक़, महिला अपनी बहन के साथ डॉक्टर के पास जा रही थी. ट्रैफिक सिग्नल पर सपा नेता अभिनव शर्मा के काफिले की एक कार के पास उसने अपनी स्कूटी रोकी. उसमें बैठा सपा नेता का एक कमांडो ने उसको आंख मारकर छेड़ना शुरू कर दिया.

कमांडो की इस हरकत को देखकर महिला मोबाइल से उसका और कार की नंबर प्लेट का फोटो लेने लगी. यह देखकर कमांडो गाड़ी से नीचे उतरा और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया.

महिला के मुताबिक, जब जिम्मेदार लोग ही ऐसा करेंगे, तो जनता क्या करेगी. छेड़छाड़ की घटना के बाद हमने गाड़ी रुकवाई और गाड़ी के नंबर प्लेट की फोटो खींच ली. इसके बाद हमारा मोबाइल तोड़ दिया गया.

हंगामे के बाद में सपा नेता को महिला के मोबाइल की कीमत देनी पड़ी. उन्होंने उसे करीब 6 हजार 500 रुपये बतौर हर्जाना दिया. सपा नेता अभिनव शर्मा का कहना था कि उन्होंने हर्जाना दे दिया है. बॉडीगार्ड्स ने युवती के साथ गलत व्यवहार किया था. लेकिन आंख मारने वाली बात गलत है.

Advertisement
Advertisement