मथुरा में बलदेव पुलिस स्टेशन इलाके में 32 वर्षीय एक महिला के साथ दो भाइयों ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
घटना करीब एक महीना पहले की है. पीड़िता ने मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट बी. चंद्रकला से मुलाकात की और उन्हें इस घटना की जानकारी दी. जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया.
पुलिस के अनुसार छोटू और प्रमोद नाम के दो भाइयों ने 28 मई को महिला के घर में उस समय दुष्कर्म किया, जब वह अकेली थी. पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि तीन लोगों के (दोनों भाइयों और उसके चाचा) खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उस समय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी.