लखनऊ में एक महिला ने सेल्स टैक्स विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात अपने ससुर पर बंधक बनाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर जब लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़िता ने अदालत से गुहार लगाई जिसके बाद महिला थाने की मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि उसका ससुर शंकर सरन त्रिपाठी पिछले कुछ समय से उसे बंधक बनाकर उसका यौन शोषण कर रहा है. ससुर पर नशे के इंजेक्शन देने का भी आरोप लगा है. इतना ही नहीं इस काम में महिला के पति सहित उसकी ननद ने भी त्रिपाठी का साथ दिया. पीड़िता के पति सौरभ ने भी अपने पिता का विरोध नहीं किया. पीड़ित महिला ने कहा, 'रोज-रोज मेरा उत्पीड़न हो रहा था. मुझे मरते पीटते थे. हाथों की नसें काट देते थे.'
आरोपी सेल्स टैक्स विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर फैजाबाद में तैनात है और उसके पास सुल्तानपुर का भी प्रभार है. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों के रसूख के चलते पुलिस से कई बार शिकायत के बावजूद उसकी फरियाद लखनऊ पुलिस ने नहीं सुनी. जिसके बाद उसे न्यायलय की शरण लेनी पड़ी.
मामला ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी का है इसलिए पुलिस भी फूंक-फूक कर कदम रख रही है. हालांकि महिला थाने में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की बात कह रही है.
महिला थाना प्रभारी कनक लता दुबे के मुताबिक इस मामले में कोर्ट का आदेश है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 323, 504, 506 और 498 के तहत मामला दर्ज किया गया है.