दिल्ली-कानपुर हाइवे (NH-91) पर मां-बेटी के साथ गैंगरेप और लूट का मामला सामने आया है. शनिवार को एनएच-91 पर नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे कार सवारों को बुलंदशहर में रोककर बदमाशों ने सरेराह ज्वैलरी और कैश लूट लिया. यही नहीं, बदमाशों ने कार सवार मां-बेटी के साथ गैंगरेप भी किया. पुलिस ने 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. वहीं, पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है.
तीन आरोपियों की हुई पहचान
यूपी डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि मामले में रविवार को 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें पीड़ित मां-बेटी ने 3 आरोपियों की पहचान कर ली है.वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी सिटी, सीओ, एसएचओ और दो थाने के एसओ को सस्पेंड कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित परिवार दो बड़े भाई शनिवार रात को मां की तेहरवीं करने घर जा रहे थे. एसेंट कार में दोनों भाई, दोनों पत्नी और बड़े भाई का बेटा और और छोटे भाई की 11 साल की बेटी थी. दर्जनभर बदमाशों ने हथियार के बल पर गाड़ी पर लोहे की भारी चीज फेंककर भ्रम फैलाया कि गाड़ी में कोई खराबी आ गई है. जब गाडी रुकी, तो बदमाशों ने पहले तो लूटपाट की और बाद में गाड़ी में मौजूद मां और उसकी 11 साल की बेटी को हाइवे से खींचकर खेतों में ले गए और उनका गैंगरेप किया. हैरानी की बात ये है कि घटनास्थल से पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर थी. फिलहाल पीड़ित परिवार बुलंदशहर के अस्पताल में है.
3 accused have been identified by the victim: UP DGP Javed Ahmed on Bulandshahr gang rape case pic.twitter.com/9k5ybP6pLu
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2016
एडीजी ने कहा- ये एक शर्मनाक घटना
यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने मामले को बेहद शर्मनाक बताया है. उन्होंने डीजीपी के साथ बुलंदशहर जाकर हालात का जायजा लिया. डीजीपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं. इसमें एसटीएफ को भी लगाया गया है. मैं इस मामले में पुलिस की लापरवाही मानता हूं इसलिए एचएचओ को हटा दिया गया है. ये लोग एक खास तरह से घटना को अंजाम देते हैं. वे सड़क पर चलती गाड़ी के नीचे कोई लोहे की चीज फेंकते हैं, जिससे ऐसा लगता है मानो गाड़ी से कोई चीज़ गिरी हो. उसके बाद जब गाड़ी सवार उतरता है, तो ये लोग लूटपाट को अंजाम देते हैं. इसबार इन लोगों ने लूटपाट के साथ रेप भी किया.
#UPCM @yadavakhilesh instructs Principal Secretary, Home & DGP to reach Bulandshahr. They will monitor the search ops of the special teams.
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 31, 2016
बीजेपी ने कहा- यूपी में जंगलराज
बुलंदशहर की घटना पर बीजेपी ने कहा कि ये तो यूपी में जंगलराज है. जब सरेराह मां-बेटी को पति के सामने हाइवेसे गाड़ी से खींच लिया और मां के सामने बेटी का बलात्कार और बेटी के सामने मां का रेप हो. दो दिन बीतने के बाद भी आरोपी नहीं पकड़ा जाए तो ये जंगलराज नही तो क्या है. बीजेपी प्रवक्ता बिजय बहादुर पाठक ने कहा अखिलेश यादव के राज में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और अपराधियों का मनोबल अपने चरम पर है.
In the Bulandshahr case, Principal Secretary, Home & DGP will monitor the case. They will oversee the search ops right from Ground Zero.
— Government of UP (@UPGovt) July 31, 2016