यूपी के बस्ती में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं. बस्ती में एक महिला ने अपनी 4 छोटी बेटियों के साथ कुआनो नदी में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की.
महिला शराबी पति के अत्याचार से परेशान थी और चार बेटियों की परवरिश नहीं कर पा रही थी. महिला ने नदी में पहले अपनी चारों बेटियों को फेंका, फिर खुद नदी में कूद गई. हालांकि लोगों ने महिला को खुदकुशी करते देख लिया और तीन बेटियों के साथ महिला को नदी से निकाल लिया. इस घटना में महिला की सबसे छोटी बेटी को नहीं बचाया जा सका.