उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बेहद हैरान करने वाली घटना हुई. यहां एक महिला को सांप ने सोते समय डस लिया. महिला को इस बात का एहसास ही नहीं हुआ. बाद में महिला ने बच्ची को दूध पिला दिया. कुछ ही देर बाद मां-बेटी ने दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर के मंडला गांव में शुक्रवार शाम एक महिला को सोते समय किसी जहरीले सांप ने डस लिया. महिला को इस बात का एहसास ही नहीं हुआ. नींद खुलने पर उसने अपनी ढाई साल की बेटी को अपना दूध पिला दिया. दूध पीने के कुछ ही देर बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी. जब तक लोगों को कुछ समझ आता, महिला की भी हालत खराब हो गई.
आनन-फानन में मां-बेटी को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने पहले बेटी और फिर उसके बाद मां को मृत घोषित कर दिया. मां-बेटी की मौत जिस तरीके से हुई, उससे गांव के लोग बेहद हैरान हैं.