एक महिला ने अपने तीन बच्चों की जान ले ली और फिर खुद भी मर गई, क्योंकि उसका पति शराब पीने का आदी था. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में महिला ने अपने बच्चों पर तेल छिड़ककर आग लीः तीनों बच्चों और महिला की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, मृतक 34 वर्षीय जायत्री गुप्ता अपने पति की शराब की लत के चलते परेशान थी, जिससे तंग आकर बीती रात अपने तीन बच्चों 15 वर्षीय विकास, 12 वर्षीय काजल व 9 वर्षीय विपिन के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली.
गांववाले जब तक बचाव के लिए पहुंचते तब तक महिला और दो बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि एक बच्चे ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया.
मृतक महिला के पिता ने पुलिस में पति के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दर्ज करायी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.