scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर: महिला कांस्‍टेबल ने इंस्‍पेक्‍टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही महकमे के एक इंस्‍पेक्‍टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश में आम महिलाएं और युवतियां ही नहीं, महिला पुलिसकर्मी भी खुद अपने ही महकमे में महफूज नहीं है. मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही महकमे के एक इंस्‍पेक्‍टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

Advertisement

महिला कांस्‍टेबल ने प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रीय महिला आयोग से इस बारे में शिकायत भी की है. पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपी इंस्‍पेक्टर पिछले काफी दिनों से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है और आला अधिकारियों से शिकायत करने पर धमकी दे रहा है.

इंस्पेक्टर रणवीर तोमर पर गंभीर आरोप लगाने वाली कांस्टेबल मधु का कहना है, 'मेरी पोस्टिंग कंट्रोल रूम में है. वहीं पर तैनात इंस्पेक्टर रणवीर तोमर ने 18 मई से उसे परेशान कर रखा है. मुझे बोलते हैं कि मेरे साथ एडजस्ट हो जाओ, मैं तुम्हारा पूरा ध्यान रखूंगा. मैंने उन्हें डांटा और कहा कि माफी मांगो नहीं तो तुम्हारी शिकायत आला अधिकारियों से करूंगी. उसके बाद भी उन्होंने माफी नहीं मांगी. मैंने शर्म की वजह से किसी को नहीं बताया.'

महिला कांस्‍टेबल ने कहा, 'कुछ दिन बाद जब मैं ऑफिस में काम कर रही थी तो इंस्‍पेक्‍टर मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा. उसने मेरे साथ जो कुछ किया, उसे मैं किसी को भी नहीं बता सकती. मुझे धमकी दी कि अगर तूने किसी को बताया तो तुम्‍हें नौकरी करना सिखा दूंगा और डिपार्टमेंट से बाहर निकलवा दूंगा.'

Advertisement

जब हमने इस मामले में एसएसपी हरिनारायण सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा की इस मामले की जांच एसपी सिटी कर रहे हैं. बहरहाल कोई भी अधिकारी मीडिया के कैमरे पर आने को तैयार नहीं है. आरोपी इंस्पेक्टर ने अपनी सफाई देते हुए उल्टे महिला पुलिस के चरित्र पर ऊंगली उठा दी. तोमर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार करार दिया है.

Advertisement
Advertisement