scorecardresearch
 

यूपी: मऊ में दबंगों के हमले में महिला की मौत, 3 बेटियां जख्मी

यूपी मे मऊ जिले में दबंगों ने जमीन विवाद के चलते एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि हमले में महिला की तीन बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

यूपी मे मऊ जिले में दबंगों ने जमीन विवाद के चलते एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि हमले में महिला की तीन बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, घटना मऊ जिले के घोसी कोतवाली के सेमरी जमालपुर गांव की है. महिला का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को विवाद गहराया तो आरोपियों ने महिला पर हमला किया. मां को बचाने आई बेटियों को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उन्हें भी बुरी तरह पीटा.

पिटाई के चलते महिला की मौत हो गई जबकि उसकी तीनों बेटियां अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement