इलाहाबाद हाइकोर्ट के समीक्षा अधिकारी की हत्या के मामले में फंस चुकी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की महिला फुटबाल खिलाड़ी से रेप का मामले सामने आया है. यह कारस्तानी कौशाम्बी जिले में रहने वाले फुटबॉलर के रिश्तेदार ने की.
सच्चाई जानने पर पीड़िता की मां ने पहले पुलिस से गुहार लगाई पर जब मदद नहीं मिली तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर इलाहाबाद के सिविल लाइंस पुलिस दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. कैंट थाने के राजापुर मुहल्ले में रहने वाली एक लड़की इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई कर रही है. पढ़ाई के साथ ही वह विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉलर है.
पुलिस के मुताबिक महिला खिलाड़ी की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. मां ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी जिले कौशाम्बी के सराय अकिल इलाके में उनके रिश्तेदार रहते हैं. आरोप है कि बीते साल खिलाड़ी रिश्तेदार के घर गई तो वहां सरताज नामक युवक ने उसकी बेटी के साथ रेप किया. इसके बाद तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. महिला खिलाड़ी ने भयवश किसी से कुछ नहीं बताया. फिर एक दिन जब वह मां के साथ सिविल लाइंस गई थी तो वहां भी सरताज मिल गया और घर छोड़ने के बहाने एक होटल ले गया और नशीला पदार्थ सुंघाकर आबरू लूट ली.
घटना के बाद पीड़िता फुटबॉलर की मां ने कोर्ट की मदद से रिपोर्ट दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर अमरनाथ का कहना है कि एफआईआर लिखकर जांच की जा रही है. बीते साल तीन जून को हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी हाजी इकबाल की हत्या हो गई थी. उसका शव कमरे में खून से लथपथ मिला था. पुलिस की जांच में पता चला कि हाजी कुकर्मी था और छोटे बच्चों का शारीरिक शोषण करता था. इस मामले में महिला फुटबॉलर के पिता को हत्या का आरोपी बनाया और जेल भेज दिया गया था.