scorecardresearch
 

थाईलैंड से आई महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

करीब 10 दिन पहले एक बड़े व्यापारी के बेटे द्वारा इस महिला को लखनऊ बुलाया गया था. गाइड सलमान खान के जरिए महिला लखनऊ आई थी. लेकिन वह यहां आने के 2 दिन बाद ही बीमार पड़ गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी 3 मई को मौत हो गई.

Advertisement
X
थाईलैंड की महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत (डेमो तस्वीर)
थाईलैंड की महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत (डेमो तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ पुलिस द्वारा दिल्ली में थाईलैंड एंबेसी से संपर्क किया गया
  • परिवार ने महिला का अंतिम संस्कार भारत में ही कराने की गुजारिश की
  • एंबेसी के पत्र में गाइड सलमान का भी जिक्र

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर जारी है और इस बीच यहां एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. राजधानी में थाईलैंड से आई एक महिला की कोरोना से मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले एक बड़े व्यापारी के बेटे द्वारा इस महिला को लखनऊ बुलाया गया था. गाइड सलमान खान के जरिए महिला लखनऊ आई थी. लेकिन वह यहां आने के 2 दिन बाद ही बीमार पड़ गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी 3 मई को मौत हो गई.

लखनऊ पुलिस द्वारा दिल्ली में थाईलैंड एंबेसी से संपर्क किया गया जिसके बाद एंबेसी से एक पत्र आया जो 'आजतक' के पास है. जिसके मुताबिक एंबेसी द्वारा महिला के परिवार को उसकी मौत के बारे में बताया गया. उसके परिवार ने महिला का अंतिम संस्कार भारत में ही कराने की गुज़ारिश की और अस्थियों को वापस थाईलैंड भेजने की दरख्वास्त की. एंबेसी के पत्र में गाइड सलमान का भी जिक्र किया गया है.

क्लिक करें- ऑक्सीजन और दवाओं के वितरण पर एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, बनाई टास्क फोर्स

Advertisement

थाईलैंड एंबेसी ने लखनऊ प्रशासन से महिला के मृत्यु प्रमाण पत्र को पहुंचाने की भी अपेक्षा की है. विभूति खंड थाना प्रभारी चंद्र शेखर सिंह ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि लखनऊ पुलिस ने महिला की मौत के बाद महिला के शव का अंतिम संस्कार किया और एंबेसी को सूचित किया.

हालांकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला कॉल गर्ल बताई जा रही है और इन सब के पीछे किसी इंटरनेशनल सेक्स रैकेट की भी बात हो रही है. हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एलआईयू की टीम इस केस की जांच में लग गई है.

 

Advertisement
Advertisement